यह वह मौका है जहाँ आप अपनी छिपी रचनात्मकता दिखा सकते हैं, अपने अन्दर छुपी काव्य प्रतिभा को प्रकट कर
सकते हैं | प्रतिभागियों को एक वास्तविक स्वरचित हिन्दी कविता प्रस्तुत करनी होगी | यह एक व्यक्तिगत
प्रतियोगिता है |
नियम एवं दिशानिर्देश:
चरण १:
कविता स्वरचित एवं पूर्णत या हिन्दी में होनी चाहिए| अन्य भाषाओं में मौजूद किसी भी कविता का हिंदी अनुवाद
किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा| एक प्रतिभागी एक प्रविष्टि भेज सकता है| एक कॉलेज से किसी भी
संख्या में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं| आप अपनी प्रविष्टियाँ sahitya.dtu@gmail.com पर एक सीमित समय के
अन्दर भेज सकते है |
चरण २:
चरण १ में चयनित प्रतिभागियों को दर्शको के सामने मंच पर अपनी कविता का वाचन करना होगा| प्रस्तुति सस्वर-
वाचन और कविता में निहित विचारों के आधार पर निर्णायकों द्वारा विजेता निर्णीत होंगे।
Contact :
Kritant (President, Literary Society) - 7065150646
Lalita - 9013312166
Atul - 8351027749
Date: 19 Feb
Time: 11:00 am
Venue: SPS Hall