दृष्टिकोण

यह एक मौखिक प्रतियोगिता है, जिसमे आप को दिए गए विषय पर आधारित एक चित्र के सम्बन्ध में अल्प-समय में सोचकर एक सरल और तार्किक तरीके में अपने विचारों को व्यक्त करना होगा|

नियम:
यह एक व्यक्तिगत प्रतियोगिता है और एक कॉलेज से किसी भी संख्या में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं |

चरण १:
पहले दौर में एक आशुभाषण प्रतियोगिता होगी| प्रत्येक प्रतिभागी को ३० सेकंड विषय पर सोचने के लिए दिए जायेंगे और फिर २ मिनट में विचार व्यक्त करने होंगे, जिसमें उसे विषय से एक निष्कर्ष भी निकालना होगा और उसे ३० सेकंड में व्यक्त करना होगा |अनुग्रह अवधि की समाप्ति के पश्तात भी बोलने पर आपके अंक काटे जा सकते हैं |

चरण २:
यह भी एक आशुभाषण प्रतियोगिता होगी, लेकिन पहले चरण से कहीं अधिक और काफी अलग होगी | शेष नियम पहले चरण की समाप्ति के बाद बताये जायेंगे | अन्य अतिरिक्त एवं नये नियम और दिशानिर्देश प्रतियोगिता के समय स्पष्ट किये जायेंगे |



Contact :
Kritant (President, Literary Society) - 7065150646
Lalita - 9013312166
Atul - 8351027749


Date: 18 Feb
Time: 10:00 am
Venue: SPS Hall

Register